पांच लाख के इनामी बदमाश की सम्पति होगी कुर्क

झज्जर में भी गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर में भी जिला पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किए जाने की पहल शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस के निशाने पर सबसे पहले बादली का पांच लाख का इनामी बदमाश मैनपाल आया है। जिला पुलिस प्रशासन ने पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार होने के बाद भूमिगत हो चुके मैनपाल की अंचल सम्पति को कुर्क करने का फैसला लिया है। जिले की बादली तहसील में मैनपाल की अचल सम्पति की निलामी का समय 29 सितम्बर का रखा गया है। इसके लिए बकायदा पुलिस ने मुनादी भी कराई है। मैनपाल की सम्पति को कुर्क करने के लिए पुलिस ने जहां बहादुरगढ़ की अदालत से इसकी अनुमति ली है वहीं जिला उपायुक्त से भी इस सम्पति की कुर्की के आदेश लिए है।

यह भी पढ़ें:– ट्रिपल जंप में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का हरप्रीत सिंह ने मारी बाजी

बता दें कि कुंख्यात अपराधी मैनपाल पर हरियाणा में हीं नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में कई संगीन अपराध किए जाने के लंबित मामले है। मैनपाल पैराल जम्पर भी है। साल 2018 से वह भूमिगत है। मैनपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन जब उसका कहीं कोईअता-पता नहीं लग पाया तो पुलिस ने उस पांच लाख का इनाम भी घोषित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here