Shahpura: शाहपुरा में नये जिले के परिसीमन पर विरोध, पुलिस ने लाठियां भांजी

Shahpura
शाहपुरा में नये जिले के परिसीमन पर विरोध, पुलिस ने लाठियां भांजी

जयपुर। राजस्थान में 19 नये जिलों का गठन किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही ये जिले अस्तित्व में आ गये। अब प्रदेश में 50 जिले और 10 संभाग बन गये हैं। जिलों के अस्तित्व में आने के साथ ही नए-नए विवाद भी खड़े हो गए हैं। भीलवाड़ा से अलग होकर बने शाहपुरा जिले के उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों ने परिसीमन का जमकर विरोध किया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें 12 लोग घायल हो गये। जिले में खदानें हटाने को लेकर लोगों में आक्रोश है। यहां बिड़ला आॅडिटोरियम में आयोजित समारोह से सीएम अशोक गहलोत वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के जरिए नए जिलों के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। Shahpura

नए जिलों के उद्घाटन से पहले सीएम गहलोत ने हवन में आहुतियां डालीं और पूजा-अर्चना की. नए जिलों के उद्घाटन समारोह में वित्त मंत्री रामलाल जाट भी वीसी के जरिए शामिल हुए। Jaipur News

उल्लेखनीय है कि पहले 33 जिले और सात संभाग थे। 19 जिलों की घोषणा की गई। जयपुर और जोधपुर जिले पहले से ही थे। ऐसे में सिर्फ 17 नये जिले ही बनाये गये हैं। जिलों की घोषणा के दौरान जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण बनाने की घोषणा की गई। विरोध के बाद बीच का रास्ता निकालते हुए जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण जिलों के नाम बरकरार रखते हुए जयपुर और जोधपुर जिलों को नया जिला बनाया गया।

राजस्थान में कौन से नये जिले बनाये गये हैं? | Shahpura

अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, नीम का थाना, खैरथल-तिजारा, सांचौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, सलूंबर, गंगापुर सिटी, डीग।

यह भी पढ़ें:– ‘एरिया डोमिनेन्स’ के तहत 331 व्यक्ति गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here