‘एरिया डोमिनेन्स’ के तहत 331 व्यक्ति गिरफ्तार

Hanumangarh News
326 पुलिसकर्मियों की 81 पुलिस टीमों ने 367 स्थानों पर दी दबिश

326 पुलिसकर्मियों की 81 पुलिस टीमों ने 367 स्थानों पर दी दबिश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस की ओर से रविवार को मादक पदार्थ (एनडीपीएस एक्ट)NDPS Act, शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तारी वारंटी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी (अजमानतीय अपराधों में), अंतरराज्य नाकाबंदी, गैंगस्टर व उनके सक्रिय सहयोगियों के विरूद्ध विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार की गई। Hanumangarh News

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स की निरंतरता में हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बनवारी लाल मीणा व नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द जांगिड़ के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार की शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। Hanumangarh News

इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। 326 पुलिसकर्मियों की 81 पुलिस टीमों का गठन कर 367 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 331 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एनडीपीएस एक्ट में 12, आबकारी अधिनियम में 15, आर्म्स एक्ट में 1, अन्य एक्ट में 36, स्थायी वारंटी 60, हार्डकोर व इनामी 2, विभिन्न मुकदमों में वांछित 11 एवं धारा 151 सीआरपीसी में 194 व्यक्ति शामिल हैं। Hanumangarh News

विशेष अभियान के तहत 36 ग्राम स्मैक सहित बिक्री के 1 लाख 40 हजार रुपए नकद, 26 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त सहित बिक्री के 36 हजार रुपए नकद, 250 ग्राम गांजा, 62 लीटर हथकड़ शराब व 114 पव्वे अवैध देसी शराब, आर्म्स एक्ट में 2 कारतूस व 2 कापा जब्त किए गए। जुआ अधिनियम में कुल 20995 रुपए की जुआ राशि जब्त की गई। एसपी चौधरी के अनुसार विशेष अभियान की अग्रिम कार्यवाही निरन्तर जारी है। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– नगरपालिका अध्यक्ष हरीश डाबी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा का निधन