22-23 एनडीआर के राउमावि के विद्यार्थी तीन दिन से डटे धरने पर
Protest against transfer of Principal: हनुमानगढ़। गांव 22-23 एनडीआर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के स्थानांतरण के खिलाफ विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। पिछले तीन दिनों से विद्यालय परिसर में तालाबंदी कर धरना दे रहे विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। तालाबंदी के चलते विद्यालय की नियमित कक्षाएं बंद पड़ी हैं। विद्यार्थी और अभिभावक मांग कर रहे हैं कि विभाग तुरंत आदेश पर पुनर्विचार करे और प्रधानाचार्य को वापस कार्यभार संभालने दिया जाए। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य का ट्रांसफर राजनीतिक दबाव और आपसी गुटबाजी का परिणाम है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षांे से विद्यालय में गुटबाजी और विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान विभाग ने शारीरिक शिक्षक के नाम नोटिस जारी कर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। इसके विपरीत प्रधानाचार्य का अचानक स्थानांतरण कर दिया गया। यह निर्णय निष्पक्ष नहीं है और पूरी तरह राजनीतिक रंजिश का परिणाम है। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रधानाचार्य का स्थानांतरण निरस्त होता है तब तक तालाबंदी जारी रहेगी।
वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाचार्य की कार्यशैली से विद्यालय में अनुशासन और पढ़ाई का माहौल बेहतर हुआ था। उनके जाने से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी और विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ और राजनीति के चलते लगातार विवाद खड़े करते रहे हैं। प्रशासन को इन गुटबाजियों की जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए। केवल एक पक्षीय निर्णय लेकर स्थानांतरण करना न्यायसंगत नहीं है। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और जिला स्तर तक आवाज उठाई जाएगी। Hanumangarh News
Karva Chauth 2025: दस अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ का पर्व