संगरूर में पीआरटीसी व पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर में पीआरटीसी व पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने किया चक्का जाम

वेतन न जारी करने व किलोमीटर बस योजना लागू करने का मामला

  • बरनाला चौक जाम कर चारों तरफ के रास्ते किए बंद

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। Sangrur News: मंगलवार को संगरूर में पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने बरनाला चौक पर धरना देकर आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी, जिससे चारों ओर यातायात बाधित रहा। कर्मचारियों का आरोप था कि पंजाब सरकार ने अभी तक वेतन जारी नहीं किया है और नई किलोमीटर बस योजना लागू करने की तैयारी की जा रही है, जिसका सभी यूनियनें विरोध कर रही हैं।

धरने के दौरान संगरूर डिपो के प्रधान हरप्रीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा था कि वे भगत सिंह की विचारधारा पर चलेंगे, लेकिन सरकार का रुख उसके विपरीत है। उन्होंने बताया कि सरकार निजी कंपनियों और कॉपोर्रेट घरानों की बसों को प्राथमिकता दे रही है और हमारे विभाग में ड्राइवर, मिस्त्री, क्लर्क जैसी श्रेणियों को खत्म करने जा रही है। Sangrur News

उन्होंने कहा कि यदि किलोमीटर योजना लागू की गई तो आने वाले पाँच वर्षों में विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा और कर्मचारियों का शोषण बढ़ेगा। उनका कहना था कि सरकार पर 700 करोड़ रुपये का बकाया है, फिर भी वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार किलोमीटर योजना के टेंडर को रद्द नहीं करती और इसका लिखित आदेश जारी नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:– केन्द्र सरकार ने पंजाब में गेहूं के बीज की मुफ्त आपूर्ति के लिए जारी किए 74 करोड़ रू.: चौहान