पीआरटीसी के बस कंडक्टर और ड्राइवर ने 11000 रूपये वापिस कर दिखाई ईमानदारी

Honesty

उक्त बस कंडक्टर द्वारा पहले भी सामान और रूपये वापिस कर दिया गया ईमानदारी का सुबूत

बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। पीआरटीसी बठिंडा डिपू के बस कंडकटर देवी दयाल और ड्राईवर मोहन सिंह संधू ने बस यात्री 11000 रूपये वापिस कर इमानदारी का सुबूत पेश किया है। पीआरटीसी जिसका नंबर पी.बी 03 ए.जे 4617 के ड्राईवर मोहन सिंह संधू और कंडक्टर देवी दयाल जब अबोहर से बठिंडा आ रहे थे तो स्थानीय तिन्न कोनी चौक में गांव किंगरा की रहने वाली महिला यात्री राज कौर अपना पर्स में भूलकर नीचे उतर गई।

कंडक्टर देवी दयाल को जब इस संबंधी पता चला तो उन्होंने यह पर्स अपने कब्जे में ले लिया, उपरांत बस स्टैंड जाकर इसकी जानकारी डीपू के यार्ड रूम में दी। कुछ समय बाद संबंधित सवारी राज कौर भी बस स्टैंड में पहुंच गई। इस उपरांत यार्ड रूम में ड्यूटी इंस्पैक्टर हरजीत बादल और बलबीर सिंह की मौजूदगी में कंडक्टर देवी दयाल और ड्राईवर मोहन सिंह संधू ने संबंधित सवारी राज कौर को 11 हजार रूपये वापिस कर ईमानदारी का सुबूत पेश किया। उल्लेखनीय है कि इस कंडक्टर द्वारा पहले भी बार सवारियों द्वारा बस में भूल कर छोड़े गए सामान और रूपये वापिस किए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here