गिरफ्तार नेताओं की रिहाई के लिए बड़े आंदोलन का ऐलान
- ठेकेदारी प्रणाली और किलोमीटर स्कीम बसों के खिलाफ तेज होगा संघर्ष
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur Bus Stand: संगरूर बस स्टैंड पर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए बड़ी संख्या में परिवहन कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कॉन्ट्रैक्ट पीआरटीसी वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित इस राज्यस्तरीय सम्मेलन में हरियाणा से भी बड़ी संख्या में सदस्य पहुंचे। इस मौके पर हाल ही में पीआरटीसी कर्मचारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई और गिरफ्तार कर्मचारियों की रिहाई के लिए संघर्ष तेज करने का ऐलान किया गया। Sangrur News
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य कार्यकारी प्रधान हरबंस सिंह भोला ने कहा कि ठेकेदारी प्रणाली के तहत अस्थायी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। बीस साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उन्हें स्थायी नहीं किया गया। दूसरी ओर सरकार किलोमीटर स्कीम बसें लागू कर विभाग को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नेताओं पर झूठी रिपोर्टें दर्ज कर उन्हें ड्यूटी पर शामिल नहीं किया जा रहा और कई नेता अब भी जेलों में बंद हैं। आम आदमी पार्टी सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए उन्होंने मांग की कि गिरफ्तार नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। Sangrur News
भोला ने आरोप लगाया कि सरकार सार्वजनिक संस्थानों को घाटे वाला करार देकर उनकी संपत्ति बेचने पर तुली हुई है। विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और टाइम टेबल व स्पेयर पार्ट्स में बड़े घोटाले किए जा रहे हैं।
राज्य महासचिव रुपिंदर सिंह रोगला ने कहा कि यूनियन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है। अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने, अस्वीकृत अपील वाले नेताओं को बहाल करने, प्रतीक्षा सूची वाले नेताओं को ड्यूटी पर लगाने और किलोमीटर स्कीम बसों को बंद करवाने के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके पर अमृतपाल सिंह लुधियाना, सुरिंदर सिंह छिंदा, कुलजीत सिंह पटियाला, पवन कुमार बरनाला, कश्मीर सिंह, रतन कुमार, अंग्रेज सिंह, राजवंत सिंह फरीदकोट और जसविंदर सिंह बठिंडा सहित कई नेता मौजूद रहे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Bribe: सहायक सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार















