रेलवे की पुणे डिवजन ने करीब 13 करोड़ रुपये वापस किए

Pune division of Railways refunds around Rs 13 crore
पुणे l रेलवे की पुणे डिवीजन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के बीच 22 मार्च को रेल सेवा बंद करने से पहले पुणे से विभिन्न गंतव्यों को जाने के लिए बुक कराये गये टिकटों के लिए 1.95 लाख यात्रियों को करीब 13 करोड़ रुपये वापस किए है। रेलवे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज जवार ने गुरूवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा कि लॉकडाउन से पहले बुक कराये गये टिकटों के लिए रेलवे ने पुणे, बारामती, कोल्हापुर, मिराज और पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में विभिन्न आरक्षण काउंटरों पर 25 मई से धन वापस करने की प्रक्रिया शुरू की और अब तक यात्रियों को 12.83 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।