अमेरिका में 2.4 करोड़ तक पहुचेंगे कोरोना संक्रमित

सामने आये मामलों से 10 गुना ज्यादा मरीज चपेट में

महामारी नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक ने जताई आशंका

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब तक जितने मामले सामने आये हैं, वास्तव में उससे 10 गुना अधिक लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। यह कहना है अमेरिका महामारी नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड का। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमारा अनुमान है कि देश में कोविड-19 के संक्रमण के जितने भी मामले रिपोर्ट किये गये हैं, उनके साथ 10 अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं। सीडीसी ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक लगभग 23.70 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और इस आधार पर अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की वास्तविक संख्या लगभग 10 गुना यानी 2.4 करोड़ हो जायेगी। यह आंकड़ा देश की कुल आबादी का लगभग आठ प्रतिशत है। अमेरिका में बुधवार को कोविड-19 के 36000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे। यह अमेरिका में एक दिन में इस संक्रमण से ग्रसित होने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।