पंजाबी भाषा को पटरानी बनाने के दावे हुए ‘हवा’

सीएम की उपस्थिति में स्टेज के पीछे सजा अंग्रेजी भाषा वाला बैनर

  • अभिभावक-अध्यापक मिलनी में विद्यार्थियों-अध्यापकों के अंग्रेजी भाषा में ही लगे बैंज
  • बच्चों सहित अध्यापकों के गलों में पहने आई कार्ड भी अंग्रेजी भाषा में

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पंजाबी भाषा को पटरानी बनाने के दावे शनिवार को सीएम भगवंत सिंह मान के अभिभावक-अध्यापक मिलनी समारोह में ही हवा होते दिखाई दिए। सीएम मान की स्टेज के पीछे सरकारी स्कूल द्वारा लगाया गया बैनर भी अंग्रेजी भाषा में था जबकि बच्चों सहित अध्यापकों के गले में पहने हुए आई कार्ड सहित बैंज भी अंग्रेजी भाषा का ही गुणगान कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाबी भाषा और पंजाबी मां बोली को सरकारी विभागों में पहल के आधार पर बनता मान-सम्मान देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी फिर भी इन निर्देशों की पालना करने में खरे नहीं उतर रहे।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में पैदा हुई फल-सब्जियां को मार्कफैड द्वारा दुनियाभर में पहुंचाएंगे : सीएम मान

आज सीएम भगवंत मान के पटियाला के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल मॉडल टाऊन में आध्यापक-अभिभावक मिलनी समारोह दौरान पंजाबी की जगह अंग्रेजी भाषा का फितूर ज्यादा चढ़ा दिखाई दिया। सीएम मान, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मुनीष सिसोदिया, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी, जिस स्टेज पर बिराजमान थे, उसी स्टेज के पीछे अंग्रेजी भाषा में लगाया बैैंनर पंजाबी भाषा पर भारी पड़ रहा था। इस बोर्ड पर अंग्रेजी भाषा में आज की अभिभावक-अध्यापक मिलनी (पीटीएम) मिशन 100 फीसदी का बखान कर रहा था।

यहीं बस नहीं अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा अपने गले में पहने हुुए आई कार्ड भी अंग्रेजी भाषा में ही थे। इसके साथ ही बच्चों द्वारा अपनी जेबों पर लगाए गए बैंजों पर भी अंग्रेजी भाषा की सरदारी थी। यह बैंज स्पैशल आज की अभिभावक-अध्यापक मिलनी के लिए ही बनाए गए थे। पता चला है कि आज की मैगा अभिभावक-अध्यापक मिलनी के मद्देनजर अंग्रेजी भाषा वाले यह फ्लैक्स, बैंज आदि आज पंजाब के सभी स्कूलों में लगाए हुए थे। उल्लेखनीय है कि पंजाब के डीजीपी सहित अनेकों अधिकारियों द्वारा अपनी नाम प्लेट पंजाबी में अपनी ड्रैस पर लगाने की पहल कदमी की गई है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं की आमद रही भारी

सीएम की अभिभावक-अध्यापक मिलनी में पटियाला आमद पर सरकारी स्कूल में आम आदमी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा ज्यादा दिखाई दिया। अभिभावक-अध्यापक मिलनी समारोह में बच्चों के अभिभावकों के लिए लगाई गई कुर्सियों की पहली कई लाईनों में आम आदमी पार्टी के नेता ही ही बिराजे हुए थे। कई अभिभावकों को कुर्सियां न मिलने के चलते वह खड़े ही दिखाई दिए। इस दौरान कई अभिभावक सीएम भगवंत सिंह मान से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनको आगे नहीं जाने दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here