संगरूर में कोरोना ने दी दस्तक, दो केस मिले

सावधानी। आमजन में कोविड की नई लहर शुरू होने का पैदा होने लगा डर

  • सिविल अस्पताल में आईसोलेशन सैंटर किया स्थापित
  • उच्च अधिकारियों ने सरकारी अस्प्ताल का किया दौरा

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) जिला संगरूर में कोरोना वायरस के फिर से दो मामले सामने आने के जहां लोगों में कोरोना की नयी लहर शुरू होने का डर पैदा हो गया है, वहीं कोरोना के कारण हाथों पर हाथ धरे बैठे जिला प्रशासन को भी इन अचानक आए दो केसों ने झटका दे दिया है, जिस कारण सिविल अस्पताल प्रशासन ने नशा छुड़ाओ केन्द्र को ही आईसोलेशन वार्ड घोषित कर दिया है। शनिवार को डिप्टी कमिशनर सहित सिविल सर्जन और अन्य उच्च अधिकारियों ने कोरोनों के प्रबंधों की जांच की और सिविल अस्पताल का दौरा भी किया।

बीते दिनों सीएम के अपने जिले संगरूर में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद लोगों में फिर से कोरोना ने डर बिठा दिया है। कोरोना के मरीजों की पहचान किसी और बीमारी की जांच के समय की गई है, जिस कारण प्रशासन अब सोचने लगा है कि बीते दिनों से बन्द पड़ी कोरोना सैंप्लिंग को फिर से शुरू किया जाए। सीएम के जिले में कोरोना की दस्तक ने जिला प्रशासन को भी झटका दिया है। कोरोना के मरीज आने के बाद डिप्टी कमिशनर संगरूर की हिदायतों के बाद सिविल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड एल-2 बना दिया, जिसमें कोरोना के मरीजों को दाखिल करने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बैड भी लगाए गए हैं। इसके अलावा कोरोना मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करवाई हैं।

बड़ी संख्या में आॅक्सीजन के सिलेंडर भी स्टोर कर लिए गए हैं। सिविल अस्पताल को पिछले समय दौरान आॅक्सीजन की काफी दिक्कत आई थी, जिस कारण सिविल अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट ही स्थापित कर दिया गया था, पहले इस यूनिट से आॅक्सीजन प्राप्त नहीं होने लगी लगी थी, लेकिन अब यह चालू हालत में हो गया है, जिस कारण सिविल अस्पताल प्रशासन को इस तरफ से थोड़ी राहत मिली है। सिविल अस्पताल प्रशासन को हिदायतें दी गई हैं कि जिन भी सुविधाओं की ज्यादा जरूरत है, उसे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाए।

कोरोना से लड़ने के लिए संगरूर प्रशासन पूरी तरह चौकस : डीसी

डिप्टी कमिशनर जतिन्द्र जोरावल ने कहा कि कोरोना से फिलहाल कोई खतरा नहीं है लेकिन कोरोना को जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। उन्होंने बताया कि जिला संगरूर में जो केस सामने आए हैं, उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिस तरह कोरोना को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं, उनको पूरा यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का नियम बनाकर चलें, चेहरे पर मास्क पहनें, हाथों को अच्छी तरह साफ रखें। इस तरह से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है।

लोक कोरोना रोधक टीके लगवाएं : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. परमिन्दर कौर ने कहा कि चाहे जिला संगरूर में कोरोना के दो केस आए हैं लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हन, उनकी पूरी निगरानी की जा रही है और उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकस है। हमनें एक आईसोलेशन सैंटर भी बनाया है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों या महिलाओं ने कारोना रोधक टीका नहीं लगवाया है, वह यह टीके जरूर लगवाएं।

सिविल अस्पताल में सभी प्रबंध मुकंमल : एसएमओ

संगरूर के एसएमओ डॉ. कृपाल सिंह ने कहा कि सिविल अस्ताल संगरूर में कोरोना से लड़ने के लिए पूरे प्रबंध मुकंमल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, जिला संगरूर में कोरोना के जो केस आए हैं, वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए आमजन को आगे आकर काम करना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।