मोबाइल एप्लीकेशन से देंगे नशा तस्करों की सूचना, नाम रहेगा गुप्त
- युवाओं के सहयोग से नशे को जड़ से खत्म करने का लिया संकल्प
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Sarkar: पंजाब सरकार ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के पहले चरण की सफलता के बाद बुधवार को इसका दूसरा चरण शुरू कर दिया। इस फेज-2 की शुरूआत मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जालंधर से की। इस चरण में सरकार ने पंजाब के गांवों से डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। इन युवाओं को ‘पिंडां दे पहरेदार’ नाम दिया जाएगा और उन्हें गांवों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। Chandigarh News
युवाओं को एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके माध्यम से वे नशा तस्करों पर नजर रखते हुए सरकार और पुलिस को जानकारी देंगे। पुलिस इस एप्लीकेशन पर मिली सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करेगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी क्षेत्र में पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नशे के कारोबार से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इन पहरेदारों को पंजाब सरकार विशेष प्रशिक्षण देगी। साथ ही 10 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे पंजाब में पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से नशा तस्करों को सीधी चुनौती दी जाएगी और आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मान ने की जनता से अपील | Chandigarh News
अभियान की शुरूआत के मौके पर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम में सहयोग दें और राज्य से नशे को जड़ से खत्म करने में मदद करें।
यह भी पढ़ें:– Heart Attack: स्पेन में साइकिल से डिलीवरी जाते समय आया हार्ट अटैक, कैमला के युवक की मौत















