Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में वर्षा और तूफान के आसार

Himachal Weather
Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

चंडीगढ़। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब (Punjab Weather Alert) में लगातार अगले दो दिन तक वर्षा और तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर, हरियाणा, पंजाब , यूपी, दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर आज बादल छाये हुए हैं। प्रदेश और जोजिला दर्रा के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन तक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने और साथ ही तूफानी हवाएं चलने के आसार हैं।

किसानों को मौसम विभाग की सलाह | Punjab Weather Alert

उन्होंने बताया कि इन दो दिन के दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने और तूफानी हवाएं चलने के अनुमान हैं। बारिश के मौसम के कारण दिन के तापमान में काफी कमी आने के आसार हैं। इसी बीच, मौसम विभाग ने किसानों को आठ मई तक बगीचों में छिड़काव और फसलों की कटाई न करने की सलाह दी है। बारिश के कारण श्रीनगर जम्मू और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गों के अवरुद्ध होने के अनुमान हैं।

Weather forecast

मौसम एजेंसी के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Punjab Weather Alert) में नौ मई से मौसम में सुधार होने के आसार हैं। इस बीच, कश्मीर में रात के तापमान में वृद्धि देखी गयी। श्रीनगर में कल रात का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा, पहलगाम और गुलमर्ग में बीती रात न्यूनतम तापमान 5.4 और 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जम्मू में रात का तापमान 19.7, बनिहाल में 9.3, कटरा में 16.1 और भद्रवाह में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here