पंजाब स्वास्थ्य विभाग में 30 सितंबर तक तबादलों और छुट्टी पर रोक

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के स्वास्थय मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य में कोरोनों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थय विभाग में विभागीय तबादलों एवं छुट्टी पर तुरंत प्रभाव से पूरी तरह रोक लगाने के आदेश जारी किये हैं। सिद्धू ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि यह फैसला राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सभी अधिकारियों, मैडीकल स्टॉफ, पैरा मैडीकल स्टॉफ की अपने स्टेशनों पर तैनाती सुनिश्चित करने के लिये लिया गया है। इस दौरान किसी अधिकारी और कर्मचारी को किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जाएगी और केवल मातृत्व अवकाश और अत्यधिक जरूरी कारण के लिए चाइल्ड केयर लीव मामलों में ही छुट्टी को लेकर छूट होगी। उन्होंने कहा कि ये आदेश विभाग के नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों, ठेके और आऊटसोर्सिंग आधार पर कार्यरत कर्मियों पर भी लागू होंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।