पंजाब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) अब पंजाब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपने सभी टोलों (Punjab Toll Tax) की दरें बढ़ाने की तैयारी कर ली है। रेट में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Punjab: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि को लेकर सीएम भगवंत मान ने की बड़ी घोषणा

पंजाब में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें

पंजाब में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें हैं। इसके अलावा कई राज्यों के लोग भी यहां से गुजरते हैं। ऐसे में पंजाब के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के लोग भी प्रभावित होंगे। नेशनल हाईवे के टोल बूथों पर जहां पहले छोटे वाहनों के लिए 100 रुपये का टैक्स (Toll Tax) था, अब इसे बढ़ाकर 105 रुपये कर दिया जाएगा, जबकि बड़े वाहनों को 210 रुपये के बजाय 220 रुपये का भुगतान करना होगा।

लुधियाना-जगरोन रोड पर…

लुधियाना-जगरोन रोड पर चौकीमान टोल प्लाजा (Toll Plaza) के अलावा, लुधियाना साउथ सिटी-लाडोवाल बाईपास टोल प्लाजा, बठिंडा-चंडीगढ़ रोड पर 5, बठिंडा-अमृतसर रोड पर 3, बठिंडा-मलोट रोड पर 1, डेराबस्सी टोल प्लाजा, जीकरपुर टोल प्लाजा पंजाब के अन्य टोल प्लाजा और अन्य टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा। जहां पहले कार और जीप के लिए 115 रुपए चुकाने पड़ते थे, वहीं अब इसके लिए 120 रुपए चुकाने होंगे।

हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए….

हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए 185 रुपये की जगह 195 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अब बस और ट्रक के लिए 405 रुपये चार्ज किया जाएगा, जो पहले 385 रुपये चार्ज किया जाता था। कमर्शियल वाहनों के लिए 420 रुपये की जगह 440 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा भारी निर्माण मशीनरी को अब 605 रुपये की जगह 635 रुपये चुकाने होंगे। बड़े वाहनों के लिए 735 रुपये की जगह 770 रुपये चुकाने होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।