पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गोपी डल्लेवालिया गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार

Arrested
सांकेतिक फोटो

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोगा पुलिस के साथ मिल कर एक संयुक्त आॅपरेशन में गोपी डल्लेवालिया गैंग (Gopi Dallewalia Gang) के तीन शूटरों को गिरफ़्तार करके संतोख सिंह कत्ल केस की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पंजाब डीजीपी ने दी जानकारी | Moga News

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निम्मा, अप्रैल सिंह उर्फ शेरा और जसकरन सिंह उर्फ करन के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे में से 10 जीवित कारतूसों समेत तीन .32 कैलीबर पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की हुंडयी वर्ना कार भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार चार हमलावरों ने 16 जुलाई, 2023 को मोगा में संतोख सिंह के घर में दाखिल होकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द जानकारी मिलने के उपरांत एडीजीपी प्रमोद बाण की निगरानी अधीन एजीटीएफ के एआईजी सन्दीप गोयल के नेतृत्व में एजीटीएफ की टीम ने मोगा पुलिस के साथ मिलकर तीन व्यक्तियों, जो शूटर हैं और नामी गोपी डल्लेवालिया गैंग से सम्बन्धित हैं, को जालंधर के महितपुर इलाके से गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी डल्लेवालिया और गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा इस घृणित कत्ल के मास्टरमाईंड हैं। Moga News

उन्होंने बताया कि गैंगस्टर गोपी डल्लेवालिया भगौड़ा है और उसके विरुद्ध कत्ल, कत्ल की कोशिश, जबरन वसूली, हथियार एक्ट आदि जैसे 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एआईजी सन्दीप गोयल ने बताया कि बाकी मुलजिमों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और आगे जांच जारी है। इस सम्बन्ध में 16 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अधीन थाना सिटी मोगा में केस पहले ही दर्ज कर लिया गया है। Gopi Dallewalia Gang

यह भी पढ़ें:– लोकसभा में भारी हंगामे के बीच तीन विधेयक ध्वनिमत से पारित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here