95% छात्र पास, टॉपर्स लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन भी शानदार
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Board 10th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के बहुप्रतीक्षित नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस वर्ष कुल 95 प्रतिशत परीक्षार्थी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं, जो शिक्षा क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है। परीक्षा में कुल 2,77,746 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,65,548 ने सफलता हासिल की है। Punjab Board Result
राज्य में टॉप करने वाली तीनों ही लड़कियां हैं। फरीदकोट के कोट सुखियां स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अक्सनूर कौर ने टॉप किया है। वहीं श्री मुक्तसर साहिब के छत्तियाणा के बाबा फरीद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रतिंदरदीप कौर ने दूसरा और मलेरकोटला के चौंदा के राम सरुप मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। तीनों के 650 में से 650 नंबर हैं।
विशेष रुप से उल्लेखनीय यह है कि राज्य में शीर्ष तीन स्थानों पर लड़कियों ने अपना परचम लहराया है, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और लग्न को दर्शाता है। विस्तृत परीक्षा परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.85% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.50% दर्ज किया गया। Punjab Board Result
इसके अतिरिक्त, आंकड़ों में एक और महत्वपूर्ण पहलू यह उभर कर आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शहरी क्षेत्रों में जहां उत्तीर्णता का प्रतिशत 94.71% रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 96.09% विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। यह ग्रामीण शिक्षा प्रणाली की मजबूती और वहां के छात्रों की मेहनत को रेखांकित करता है। बोर्ड के अधिकारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। Punjab Board Result
यह भी पढ़ें:– War Against Drugs: केजरीवाल व भगवंत सिंह मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की दिलाई शपथ