PSEB Result: पांचवीं कक्षा का परिणाम घोषित

PSEB 10th Result 2024
PSEB 10th Result 2024: कल जारी होगा पंजाब शिक्षा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट

99.84 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा | PSEB Result

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने सोमवार को पांचवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से घोषित परिणाम में 99.84 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पीएसईबी के अनुसार इस साल 3,04,431 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जिनमें से 3,05,937 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पीएसईबी कक्षा 5वीं का परिणाम पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 अप्रैल को सुबह 10 उपलब्ध करवा दिया जाएगा। PSEB Result

पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षा (PSEB Result) में कुल 1,44,653 छात्राएं उपस्थित हुई थी। जिनमें से 1,44,454 ने परीक्षा पास हुई। कुल 99.86 प्रतिशत छात्राएं इस साल सफल हुई हैं। वहीं 1,61,767 लड़के इस परीक्षा में शामिल हुए और 1,61,468 ने परीक्षा पास की। लड़कों की पास प्रतिशतता 99.81 है। बोर्ड ने इस साल मात्र 15 दिनों में ये परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं 15 मार्च कां संपन्न हुई थी। 15 दिनों के अंदर बोर्ड ने परीक्षाओं का मूल्यांकन कर परिणाम तैयार करने में सफलता हासिल की है।

पठानकोट जिले में 99.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। जिसके बाद प्रदेश में पठानकोट पहले नंबर पर पहुंच गया है, वहीं मोहाली में 99.65 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं और वे राज्य में आखिरी स्थान पर रहा है। पीएसईबी कक्षा 5वीं की परीक्षा में 587 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, इस साल उर्दू विषय में सभी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि पंजाबी विषय में पास प्रतिशत 99.94% और अन्य सभी विषयों में पास प्रतिशतता 99.93% रही है।

पीएसईबी अधिकारियों ने जानकारी दी कि बोर्ड बाद में पीएसईबी कक्षा 5वीं की मार्कशीट संबंधित स्कूलों को भेजेगा और स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से परिणाम स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी एकत्र कर सकते हैं। बता दें कि पीएसईबी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 से 14 मार्च के बीच पांच दिनों में आयोजित की गई थी। PSEB Result

यह भी पढ़ें:– जनता जूनियर हाईस्कूल के तीन विद्यार्थियों का नवोदय में चयन