पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, नशीले पदार्थ बरामद

Barnala News
Barnala News: पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, नशीले पदार्थ बरामद

48 कथित आरोपियों को किया गिरफ्तार | Barnala News

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: आईपीएस सीनियर कप्तान पुलिस संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में बरनाला पुलिस ने जिले में नशे के हॉटस्पॉट में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करके 32 मामले दर्ज किए गए और 48 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, लाखों रुपए के नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है। डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि डीआईजी पंजाब और जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक के दिशा-निर्देश पर बरनाला पुलिस ने नशे के लिए बदनाम इलाकों में सर्च अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस ने घरों की तलाशी ली। Barnala News

पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान 1110 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 250 ग्राम अफीम, 834.75 लीटर अवैध शराब, 50 लीटर शराब और 5 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत बरनाला के संवेदनशील एरिया में फ्लेग मार्च किए जा रहे हैं ताकि जो आमजन में विश्वास पैदा हो सके और लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाई जाए। आज भी बरनाला पुलिस द्वारा पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ जिला बरनाला के अलग-अलग एरिया में फ्लेग मार्च निकाला गया है। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार की चपेट में आकर मामा-भांजा गम्भीर घायल