मामूली झगड़े के बाद दुबई में पंजाबी युवक की हत्या

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर कैंट से सटे जमशेर खास के पत्ती सेखों के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की दुबई में झगड़े के बाद पंजाबी युवकों ने तेजधार हथियार से वारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पंकज डौल पुत्र बलविंदर के रूप मे हुई है। पंकज के साथ काम करने वाले साथियों ने रात करीब साढ़े नौ बजे इसकी जानकारी छोटे भाई गुरप्रीत डौल उर्फ गोपी को दी थी। पंकज की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। Jalandhar News

जानकारी के अनुसार पंकज डौल दुबई के अलकोज में स्थित एक गुरुद्वारा से माथा टेक कर वापस लौट रहा था। इस दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों का पंकज के साथ मामूली विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उक्त युवकों ने पंकज पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। खून से लथपथ पंकज तड़पता रहा। कुछ देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई