कतर के प्रधानमंत्री मक्का सम्मेलन में होंगे शामिल

Qatar

दोहा  (एजेंसी)

कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह बिन नासीर बिन खलीफा अल तानी इस सप्ताह मक्का में होने वाले गल्फ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कतर दो साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी हाई लेवल बैठक में हिस्सा ले रहा है। अल जज़ीरा के अनुसार कतर के प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के शीर्ष अधिकारियों के बीच बुधवार को बैठक होगी।

बैठक में संयुक्त अरब अमीरत, बेहरीन तथा अन्य देश सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ईरान, अमेरिका और खाड़ी सहयोगी देशों के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा है। सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने इस सप्ताह के शुरू में क़तर के प्रधानमंत्री को गल्फ सहयोग सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।