भरी कचहरी पत्नी को मारी चाकू

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले की दीवानी न्यायालय (Crime News) परिसर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे कचेहरी परिसर में स्थित लॉक अप के सामने दुखहरन (40) ने पत्नी उमा देवी (38) के पेट मे चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस का कहना है कि पति पत्नी में घरेलू विवाद का मुकदमा चल रहा है जिसमें आज न्यायालय में पेशी थी। तभी किसी पुरानी बात को लेकर आपस मे तनातनी हो गयी जिससे उत्तेजित हो कर पति ने पत्नी पर चाकू का प्रहार कर दिया जिससे महिला के पेट मे गम्भीर घाव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर ने सुनियोजित साजिश के तहत पत्नी पर हमला किया है क्योंकि न्यायालय परिसर में खतरनाक हथियार लेकर आने की क्या आवश्यकता है। बहराल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here