रेलवे में सीधी भर्ती: मैरिट के आधार पर चयन, 25,000 वेतनमान

Railway Recruitment
रेलवे में भर्ती

जयपुर। आपकी पसंदीदा भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए (Railway Recruitment) शुभ समाचार है और सुनहरी मौका है। भारतीय रेलवे ने 60 से ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 70 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए BBA, B.Sc, MBA पास उम्मीदवारों के लिए 28 साल की उम्र निर्धारित की गई है। लाभार्थी रेलवे की आॅफिशियल IRCTC वेबसाइट पर जाकर 17 May तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान  | Railway Recruitment

भारतीय रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में चयन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।

पद

भारतीय रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत कुल 70 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

  • छात्रों द्वारा न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आयु सीमा 28 वर्ष

उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।