डेरा श्रद्धालुओं ने ऐसा क्या किया जो पंजाब में बन रहा चर्चा का विषय

Dera-Devotees
डेरा श्रद्धालुओं ने एक और मंदबुद्धि युवक को परिवार से मिलवाया

ढ़ाई वर्ष पहले परिवार से बिछुड़ गया था ओसमान अली

 परिजनों ने पूज्य गुरू जी, सेवादारों व पिंगलवाड़ा सोसायटी सदस्यों का तहेदिल से किया धन्यवाद

सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार
संगरूर। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु लगातार मानवता भलाई कार्यों में जुटे हुए हैं और बिछुड़ों को अपनों से मिला रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बीते दिनों एक और मंदबुद्धि युवक को उसके परिजनों से मिलवाकर डेरा श्रद्धालुओं ने इन्सानियत का फर्ज निभाया है। यह मंदबुद्धि युवक ढ़ाई साल पहले अपने परिवार से बिछुड़ गया था, जिसे डेरा श्रद्धालुओं ने पिंगलवाड़ा सोसायटी संगरूर में दाखिल करवाया था।
हासिल जानकारी के मुताबिक ओसमान अली नामक यह व्यक्ति वर्ष 2020 में अपने परिवार से दूर हो गया था। सोमवार को ओसमान अली के भाई सुबान व रजवान अली निवासी गांव भट्टपुरा तारन थाना कैमरी, तह. बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) से पिंगलवाड़ा सोसायटी, संगरूर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि उनका भाई करीब ढ़ाई वर्ष पहले परिवार से बिछुड़ गया था व उस समय सम्पूर्ण देश में कोरोना के चलते लाकडाउन था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हमने इसकी सूचना पुलिस को भी दी, लेकिन वहां से भी इसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि ढ़ाई वर्ष बाद पिछले सप्ताह उनके पास संबंधित थाना कैमरी के एसएचओ का फोन आया व उन्होंने गुम हुए भाई ओसमान के बारे में हमें बताया कि वह सही सलामत है और पंजाब के जिला संगरूर में रह रहा है, जिन्होंने हमें संपर्क नंबर भी दिया। यह सुनकर हमारे परिवार में खुशियां छा गई।

Dera-Devotees

उन्होंने बताया कि आज हम संगरूर पहुंचे हैं और अपने भाई को सही सलामत अपने घर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, सेवादारों और पिंगलवाड़ा सोसायटी सदस्यों का तहेदिल से धन्यवाद किया। डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि कुछ दिन पहले ओसमान रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा था।

सूचना मिलने पर उक्त युवक की संभाल के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मौके पर पहुंचे व उक्त युवक की संभाल की। उसे अपने साथ लेकर आए। इस दौरान युवक का ईलाज करवाया गया और तंदरूस्त होने पर उसने अपना नाम-पता आदि बताया, जिस पर टीम ने संबंधित लोकल थाना प्रमुख का नम्बर ट्रेस कर इस संबंधी सूचना दी व पहचान के लिए मंदबुिद्ध युवक की फोटो व डीटेल भेजी, जिसकी सूचना पुलिस ने उक्त युवक के घर पर दी। सेवादारों ने बताया कि उक्त परिवार आज खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गया। इस मौके टीम सदस्य जगराज सिंह इन्सां रिटा. इंस्पैक्टर पंजाब पुलिस, नाहर सिंह काला, दीक्षांत इन्सां, ध्रुव, विवेक शंटी, वासदेव रिटा थानदोर, सनी इन्सां आदि मौजूद थे।

अब तक 5 दर्जन से अधिक मंदबुद्धि युवकों को टीम ने संभाला: जगराज सिंह इन्सां

संगरूर से डेरा सच्चा सौदा की मंदबुद्धि संभाल टीम के सदस्य रिटा. इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस जगराज सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए टीम द्वारा यह कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5 दर्जन से अधिक मंदबुद्धि युवकों की संभाल की गई है, जिनमें से बड़ी संख्या में मंदबुद्धियों को उनके परिवारों से मिलवाया जा चुका है व शेष अन्यों का आश्रम में इलाज भी करवाया जा रहा है, व उनको भी जल्द ही परिवारों से मिलवाया जाएगा।