राजनीति के नए संता-बंता हैं राहुल-केजरीवाल: विज

Raid

ChandiGarh, SachKahoon News:  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज के युग का संता-बंता करार दे दिया। विज ने गत दिनों राहुल गांधी द्वारा दिए गए भूचाल वाले ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था कि वे संसद में बोले तो भूचाल आ जाएगा। और कल वे संसद में बोले लेकिन भूचाल आना तो दूर एक तिनका भी नहीं हिला। जो राहुल गांधी बोल रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट पहले से ही खारिज कर चुका है और अब उनके ऐसे ब्यानों का कोई महत्व नहीं है। दरअसल अब लोगों ने राहुल गांधी एवं केजरीवाल को सीरियस लेना बंद कर दिया है और इनके पास खोखले विरोध के अलावा कोई रास्ता नहीं है। विज ने कहा कि राहुल और केजरीवाल ने अपने ब्यानों तथा हरकतों से संता-बंता को भी फेल कर दिया है और आज के युग के संता-बंता राहुल और केजरीवाल बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here