Hip Hop India Winner: रांची के राहुल भगत ने जीता इनॉग्रल सीज़न !

Hip Hop India Winner
Hip Hop India Winner: रांची के राहुल भगत ने जीता इनॉग्रल सीज़न !

Hip Hop India Winner: गली से ग्लोरी तक का सफर तय करते हुए राहुल भगत को निसान मैग्नाइट गीज़ा स्पेशल एडिशन से सम्मानित किया गया

जयपुर। अमेज़ॅन मिनीटीवी का सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो – हिप हॉप इंडिया का शानदार ग्रैंड फिनाले संपन्न हो चुका है। इस डांस शो में धुआंदार परफॉर्मन्स देने के बाद जीत का ताज राहुल भगत के सिर पर सजा। यह रियलिटी शो एक डांस मैराथन की तरह था, इस शो को डांस मास्टर्स रेमो डिसूजा और बॉलीवुड की जानी मानी डांसर नोरा फतेही द्वारा जज किया गया। इस भव्य ग्रैंड फिनाले में रैपर बादशाह और रफ़्तार ने अपने स्वैग अवतार के साथ मंच की चमक बढ़ा दी। जजेस को इस मंच पर डांस के हुनर में सबसे बेहतरीन और कठिन लड़ाई देखने को मिली। Hip Hop India Winner

7 सप्ताह की कड़ी प्रतिस्पर्धा और शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत का पहला हिप हॉप आधारित डांस रियलिटी शो संपन्न हो गया है, जिसमें राहुल भगत हिप हॉप चैंपियनके तौर पर उभर कर है। इस ट्राफी को पाने के लिए राहुल ने दो अन्य फाइनलिस्ट – डांसिंग क्रू यूजीएच, और ऊर्जा से ओतप्रोत जोड़ी दिव्यम और दर्शन को हराया है। इस प्रतिस्पर्धा को जीतकर राहुल अपने घर निसान मैग्नाइट गेज़ा स्पेशल एडिशन कार और हिप-हॉप इंडिया चैंपियनशिप बेल्ट लेकर जा रहे है। राहुल का डांस का ये सफर चौथी कक्षा से ही आरम्भ हो चुका था। लगभग एक दशक से नृत्य कार्यक्रमों में वह दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अब उनका आगे का लक्ष्य है पुरे झारखंड में हिप-हॉप डांस को बढ़ावा देना।

ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड डांसर जो इस शो की जज भी थी रोंगटे खड़े कर देने वाला डांस प्रस्तुत किया। नोरा ने दिलबर को दिल सदके और डिवाइन के मिर्ची गाने पर सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी। साथ ही डांसर, जज रेमो डिसूजा ने भी 3 साल बाद लाइव परफॉरमेंस दिया। इनका साथ देते हुए सेलिब्रिटी जज बादशाह और रफ़्तार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मंच पर मानों आग लगा दी। Amazon MiniTV’s Hip Hop India Winner

जज रेमो डिसूजा ने कहा, राहुल भारत के हिप हॉप डांसिंग एक प्रतिभावान और अद्भुत डांसर है। मैं उनके हाथ में ये हिप हॉप चैंपियनशिप बेल्ट देखकर बहुत खुश हूं। उनकी प्रतिभा, डांस के प्रति अटूट जुनून देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है , जिसने उन्हें गली से ग्लोरी तक पहुंचाया है। सिर्फ राहुल ही नहीं, बल्कि हिप हॉप इंडिया के सभी प्रतियोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने अपना सब कुछ यहाँ न्यौछावर कर दिया। मैं सभी दर्शकों को उनके अटूट समर्थन और शो के पहले एडिशन को इतना बड़ा सफल शो बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। Rajasthan News

इस मंच पर नोरा फतेही ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि, ‘भारत के हिप हॉप डांसर की खोज में इस रोमांचक नृत्य यात्रा की शुरुआत हुई थी। आज उसे अपना हिप हॉप डायमंड मिल गया है। और राहुल ने इसे पा लिया है इससे बढ़कर खुशी मेरे लिए हो ही नहीं सकती है। पूरे शो में उनका प्रदर्शन महान से महानतम रहा है और यह वास्तव में हिप हॉप के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और प्यार को दर्शाता है। मैं इस अवसर पर सभी प्रतियोगियों और अमेज़ॅन मिनीटीवी और हिप हॉप गली से ग्लोरी तक में शामिल सभी लोगों के लिए तालियां बजाकर अभिवादन करना चाहती हूँ।’

अमेज़ॅन मिनीटीवी पर हिप हॉप इंडिया आप मुफ्त में स्ट्रीमिंग कर सकते है। आप अमेज़ॅन मिनीटीवी को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, या अमेज़ॅन शॉपिंग ऐप या फायर टीवी पर देख सकते हैं। Amazon MiniTV’s

यह भी पढ़ें:– Jaipur: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला: 7 अभियुक्त गिरफ्तार