नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गांधी इस यात्रा के दौरान दक्षिण अमेरिका के ब्राजील कोलंबिया सहित चार देशों के राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वह इन देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अमेरिका के टैरिफ अभियान की मद्देनजर बैठकें करेंगे और लोकतांत्रिक एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर भी विचार-विमर्श करेंगे। New Delhi
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी नेता इस दौरान व्यापारिक नेताओं के साथ मिलकर अवसरों की तलाश करेंगे क्योंकि भारत अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर व्यापार और साझेदारी में विविधता जरूरी है। कांग्रेस के एक अन्य सूत्र ने कहा “गांधी की यह महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक यात्रा है। भारत और दक्षिण अमेरिका ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन, वैश्विक दक्षिण में एकजुटता और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से लंबे समय से अपने रिश्ते साझा किए हैं। श्री गांधी की यह यात्रा इस परंपरा को जारी रखते हुए व्यापार, प्रौद्योगिकी, स्थिरता और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान में सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।” New Delhi
यह भी पढ़ें:– No Helmet No Petrol: इस तारीख से लागू होगा ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम