राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के परिजनों से की बात

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के परिजनों से की बात

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के परिजनों से बुधवार सुबह फोन पर बातचीत कर न्याय की लड़ाई में उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार महिला डॉक्टर के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए गांधी से इस मामले की जांच के लिए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया । परिजनों ने गांधी से कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि गांधी ने रविवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा था ” एक महिला डाक्टर की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गयी।”