Voter Adhikar Yatra: प्रियंका गाँधी को बुलेट पर पीछे बिठा राहुल गांधी ने शुरू की ‘वोटर अधिकार यात्रा’

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: मुजफ्फरपुर। कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को सीतामढ़ी पहुँचेगी। यात्रा के ग्यारहवें दिन दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ते हुए राहुल गांधी एक बार फिर मोटरसाइकिल की सवारी करते दिखे। Voter Adhikar Yatra

इस बार उनकी बाइक पर पीछे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बैठीं। उनके साथ बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को सँभालने में सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले यात्रा के दौरान राहुल गांधी को खुले वाहन में खड़े होकर जनता का अभिवादन करते हुए भी देखा गया था। उनकी गाड़ी के आगे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का बड़ा समूह पार्टी के झंडों के साथ नज़र आया।

राहुल गांधी को देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर लोगों की लंबी कतारें लगी थीं। कई लोग आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाने का प्रयास करते दिखे। यात्रा का बुधवार का कार्यक्रम दरभंगा के गंगवारा महावीर स्थान से प्रारंभ हुआ। यहाँ पर लोगों ने राहुल गांधी और उनके साथियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला तथा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट क्षेत्र से जीरो माइल, मकसूदपुर, मीनापुर और औराई होते हुए रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र तक जाएगी। रात्रि विश्राम सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा परिसर में होगा। ज्ञात हो कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना में प्रस्तावित विशाल रैली के साथ किया जाएगा। Voter Adhikar Yatra

No Helmet No Fuel Campaign 2025: अब से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’