दस दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे राहुल

Rahul-Gandhi
दस दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे राहुल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दस दिन की विदेश यात्रा पर मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंच गये। गांधी का ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अंग वस्त्र पहनाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए गये।

कांग्रेस नेता अब संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है इसलिए सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर जनरल पासपोर्ट होने की वजह से उन्हें सामान्य यात्रियों की तरह काफी देर तक अपने सामान का इंतजार भी करना पड़ा। गांधी ने खुद भी कहा कि वह अब सांसद नहीं है और एक सामान्य यात्री की तरह वह लाइन में लगकर अपने सामान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ओवरसीज-कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस यात्रा के दौरान गांधी अमेरिका में विश्वविद्यालयों, पश्चिमी मीडिया, अमेरिकी सांसदों तथा अन्य नेताओं के साथ ही प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here