Hisar Road Accident: बारिश में टकराए ट्रक, क्रूज़र व बाइक, 5 की मौत, महिला गंभीर

बारिश से हुआ हिसार में बड़ा सड़क हादसा, 5 की दर्दनाक मौत

संदीप सिंहमार।
हिसार।
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव अनीपुरा के समीप बारिश के (Hisar Road Accident) दौरान एक होटल के पास खड़े ट्रक में पहले सवारियों से भरी क्रूजर व फिर बाइक टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में से महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल महिला को पहले उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ दो ही मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। जिनकी पहचान हुई है उनके नाम खरकड़ा निवासी संदीप व प्रदीप है। Accident Rain

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक अनीपुरा गांव के समीप एक होटल की तरफ रुक रहा था तभी सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी इस ट्रक से टकरा गई। बारिश की वजह से दिखाई ना देने से तभी एक बाइक भी ट्रक में जा टकराई। क्रूजर व ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दो सवारी टक्कर लगने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरे। इन्हीं दोनों की जान बच गई। (Hisar Road Accident)

वहीं एक महिला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की भी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्रूजर गाड़ी में फसे शवों को बाहर निकाल कर हांसी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ताकि समय पर उनकी पहचान हो सके। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 को वन वे करना पड़ा ताकि समय पर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बचाया जा सके। मौके पर ग्रामीण पुलिस अभी तक भी तैनात हैं।

ओवरस्पीड बनी मौत का कारण | Hisar Road Accident

राष्ट्रीय राजमार्ग हो या राजमार्ग इन पर हमेशा सड़क हादसे और स्पीड से ही होते हैं। बुधवार सुबह बारिश के दौरान भी जो हादसा हुआ, उसका कारण भी और स्पीड ही बना। क्योंकि क्रूजर गाड़ी व बाइक सवार दोनों ओवरस्पीड में थे। ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। यदि यह दोनों गाड़ियां ओवरस्पीड में नहीं होती तो एक्सीडेंट तो होता पर जान बच सकती थी। पुलिस भी हमेशा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरस्पीड को लेकर चालान काटते नजर आती है। तब हर किसी को बुरा लगता है लेकिन पुलिस हमेशा हमारे फायदे के लिए ही ओवरस्पीड के लिए मना करती है। घर से काम पर निकलने वाले हर किसी व्यक्ति को अपनी गाड़ी की स्पीड का ध्यान रखना चाहिए। जब मौसम खराब हो, खासकर आंधी या तूफान या हो फिर बारिश तो ऐसे समय पर तो बिल्कुल ध्यान से ड्राइविंग करने की जरूरत है ताकि समय रहते ब्रेक लगाए जा सके।