बिना लाईसेंस के चल रहे दो गैस गोदामों पर की छापेमारी

सच कहूँ/इन्द्र वेश भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से गोदाम में रखे 740 गैस-सिलेंंडर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई भिवानी पुलिस मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व खाद्यापूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से की है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है, जिसके तहत भिवानी के नया बस स्टैंड के सामने स्थित दो अलग-अलग गोदामों से 740 सिलेंडर बरामद किए हैं, जिनमें से 400 सिलेंडर भरे हुए तथा 340 के लगभग सिलेंडर खाली हैं। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार व अतिरिक्त खाद्यापूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि भिवानी बस स्टैंड के सामने बगैर लाईसेंस के दो गोदाम गैस सिलेंडर रखने के लिए बनाए गए थे।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने 740 गैस-सिलेंडर किसे जब्त

यह एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा बनाए गए थे, जिसने एक गोदाम में 419 सिलेंडर तथा दूसरे गोदाम में 321 सिलेंडर स्टोर कर रखे थे। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ये सिलेंडर रखे है, वहां पर एक वैल्डिंग की दुकान भी है तथा यहां से गुजरने के लिए जो गली है वहां पर फायरबिग्रेड की गाड़ी जाना भी मुश्किल है। ऐसे में यदि कोई चिंगारी इन सिलेंडरों को पकड़ लेती तो भिवानी शहर में एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसी को लेकर उन्हे गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रोहतक मुख्यालय द्वारा सीएम फ्लाईंग व खाद्यापूर्ति विभाग तथा स्थानीय पुलिस की एक टीम बनाई गई, जिसने यहां पर छापेमारी की तथा 740 सिलेंडर बरामद किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here