Suicide abetment case: आरोपियों की तलाश में दबिश, मिले फरार

Kairana News
सांकेतिक फोटो

Suicide abetment case: आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। अपने दोस्तों की ओर से मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने एवं वीडियो बनाने की घटना से दुष्प्रेरित होकर युवक की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में दर्ज आत्महत्या दुष्प्रेरण के मामले में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी अपने-अपने ठिकानों से फरार मिले। जांच अधिकारी एससीएसटी सेल सीओ पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। Hanumangarh News

टीम ने दबिश दी लेकिन आरोपी फरार मिले। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अजय कुमार (25) पुत्र लीलाराम धाणक निवासी राही बस्ती बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा के समीप बरनाला पंजाब ने रविवार को टाउन पुलिस थाना में रिपोर्ट दी कि उसका भाई गौरव उर्फ गोरा हनुमानगढ़ टाउन में बरनाला टैंट हाउस में काम करता था। उसका भाई गौरव उर्फ गोरा दस अक्टूबर को सन्नी भदरा, दीपक जैन, अशोक छाबड़ा, गोरा डोडा व 8-10 अन्य के साथ सालासर पैदल गया था।

इन लोगों ने सालासर में उसके भाई गौरव उर्फ गोरा के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की। साथ ही धमकाते-मारते की वीडियो बना ली। जाति सूचक गालियां दी तथा वहां से भगा दिया। 14 अक्टूबर को उसका भाई गौरव उर्फ गोरा बरनाला टैंट हाउस पर वापस आ गया। गौरव उर्फ गोरा ने टैंट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके किसी साथी ने सूचना दी कि गौरव उर्फ गोरा ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Weather Alert: यहाँ तेज मूसलाधार बारिश के प्रबल आसार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here