सोनीपत मेंं 53 परीक्षा केंद्रों पर करीब 84 हजार आवेदक परीक्षा देंगे

Kharkhoda News
सोनीपत मेंं 53 परीक्षा केंद्रों पर करीब 84 हजार आवेदक परीक्षा देंगे

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) ने 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने सभी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना के साथ भरोसा दिया कि सोनीपत में सीईटी की परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ संपन्न करवाई जाएगी। किसी भी प्रकार से परीक्षा को बाधित अथवा प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी ने कोई दुस्साहस करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। Kharkhoda News

विडियो कान्फें्रस के उपरांत उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने धारा-144 के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगे। एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर को उन्होंने सीईटी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इसके लिए विशेष रूप से हैल्पलाईन नंबर- 1800-180-2022 जारी किया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय व आपराधिक घटना की सूचना इस हैल्पलाईन नंबर पर दी जा सकती है, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत में 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी की परीक्षा प्रात: व सांयकालीन दोनों सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिला में 53 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं। इन केंद्रों पर दोनों दिनों में करीब 84 हजार आवेदक परीक्षा देेंगे। इनमें महिला-पुरुष तथा दिव्यांग आवेदक भी शामिल रहेंगे, जिनके लिए हर प्रकार की बेहतरीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। केंद्र में यदि कोई दिव्यांग ट्राईसाईकिल से आता है तो उसे ट्राईसाईकिल से ही अंदर जहां तक संभव हो पहुंचाया जाए। Kharkhoda News

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि कई बार पेपर लीक की अफवाहें भी उड़ जाती हैं जिनसे विचलित होने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्घ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय की सुविधाओं के साथ जैमर व सीसीटीवी इत्यादि सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जैमर व सीसीटीवी लगाने वाले तथा ड्यूटी देने वाले कर्मियों की पुलिस वैरिफिकेशन जरूर करवायें। परीक्षा केंद्रों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है।

बैठक में एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, सिटी कोर्डिनेटर वीके मित्तल, आरटीओ नीरज जिंदल, हरियाणा रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक वरूण जैन, डा. सुनील पंवार आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– अण्डरपास के निर्माण कार्य से ग्राहकी प्रभावित