Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! 8 से 11 सितंबर को कहीं जाने से पहले यह जानना जरूरी!

Railway News
Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! 8 से 11 सितंबर को कहीं जाने से पहले यह जानना जरूरी!

G-20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने एहतियातन के तौर पर 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे के इस निर्णय से नियमित यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि, सम्मेलन को लेकर दिल्ली में दुनिया भर के दिग्गज नेता इकट्ठा होंगे। जी-20 सम्मेलन के दौरान देश की कई नामी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। यह सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा। इसलिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। Railway News

बता दें कि रेलवे ने ट्रेनें रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों को रुट भी डायवर्ट कर दिया है। भारतीय रेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जी20 के मद्देनजर करीब 300 ट्रेन प्रभावित होंगी, जिसमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसलिए अगर 8 से लेकर 9 और 11 सितंबर को ट्रेन से दिल्ली या आस-पास की जगहों पर जाना चाहते हैं तो आपको घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट देख लेनी चाहिए।

नॉर्थर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित जी20 सम्मेलन 2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर जारी परामर्श को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने निम्नानुसार रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से रद्द, उनका रूट डाइवर्ट करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि रद्द हुई ट्रेनों में मुख्य रूप से तेज एक्सप्रेस, सरबत दा भला एक्सप्रेस, भिवानी तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, श्री गंगानगर तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन, सिरसा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस, जालंधर सिटी न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस, दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेस, दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल, अंबाला दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, किसान एक्सप्रेस, दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, कालका दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली कालका एक्सप्रेस, स्पेशल दिल्ली कुरुक्षेत्र स्पेशल, सहारनपुर दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला फारुख नगर स्पेशल, फारुख नगर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल के साथ ही न्यू दिल्ली हिसार एक्सप्रेस स्पेशल, दिल्ली गाजियाबाद स्पेशल, कुरुक्षेत्र अंबाला स्पेशल, पानीपत अंबाला स्पेशल, दिल्ली रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल, बुलंदशहर तिलक ब्रिज एक्सप्रेस स्पेशल, तिलक ब्रिज बुलंदशहर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेंगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द | Railway News

दीपक कुमार ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन कुरुक्षेत्र मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, कुरूक्षेत्र हजरत निजामुद्दीन मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, पलवल गाजियाबाद ईएमयू, शकूर बस्ती पलवल एक्सप्रेस स्पेशल, गाजियाबाद शकूर बस्ती स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, शकूर बस्ती न्यू दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, रेवाड़ी मेरठ सिटी स्पेशल, न्यू दिल्ली पलवल स्पेशल, दिल्ली पानीपत स्पेशल, कुरुक्षेत्र दिल्ली मेमू स्पेशल, नई दिल्ली जींद मेमू स्पेशल, सहारनपुर दिल्ली स्पेशल,दनकौर शकूरबस्ती एक्सप्रेस स्पेशल, पलवल गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, बल्लभगढ़ शकूरबस्ती एक्सप्रेस स्पेशल, कोसी कलां नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, एसबीबी दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, लेडीज स्पेशल, दिल्ली जींद एक्सप्रेस स्पेशल, शामली दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, शामली दिल्ली सेवा सर्विस, नई दिल्ली और कासिमपुर खेरी स्पेशल और न्यू दिल्ली हिसार एक्सप्रेस स्पेशल भी निरस्त रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here