Haryana Roadways: सिरसा को फिर सौगात, इस शहर के लिए नई बस सेवाएं दोबारा हुई शुरू!

Haryana Roadways
Haryana Roadways: सिरसा को फिर सौगात, इस शहर के लिए नई बस सेवाएं दोबारा हुई शुरू!

Haryana Roadways: आपको ज्ञात होगा कि सिरसा डिपो में रावतसर के लिए बस को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब वह सेवा दोबारा से शुरू हो गई है। साथ ही अब सिरसा से अमृतसर और जोधपुर के लिए भी रोडवेज को परमिट मिल गया है। यह बस सेवा जल्द ही इन रुटों पर भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि राजस्थान में रावतसर ऐलनाबाद अनाज मंडी में बहुत से लोग बहुत सी चीजों का व्यापार करने जाते हैं। यहां खेत्रपाल महाराज नाम का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है जहां बहुत से लोग श्रद्धापूर्वक जाते हैं। यह बस सेवा शुरू होने से इन तीर्थ यात्रियों को बहुत फायदा होने वाला है। इससे पहले क्षेत्र के लोगों को आने-जाने के लिए प्राइवेट बसों पर निर्भर रहना पड़ता था। Haryana Roadways

सिरसा से रावतसर के लिए बस का संचालन शुरू हो चुका है। इसके बाद ब सिरसा से अमृतसर और जोधपुर के लिए बस सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए नई बसों का संचालन किया गया है।

Haryana Roadways
Haryana Roadways: सिरसा को फिर सौगात, इस शहर के लिए नई बस सेवाएं दोबारा हुई शुरू!

अब सड़कों पर नई बसें दौड़ती नजर आएंगी, जिनमें लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। सिरसा से ऐलनाबाद, ऐलनाबाद से राजस्थान के रावतसर के लिए पिछले लगभग 6 वर्षों से रूट बंद पड़ा था। इस कारण इस क्षेत्र के गांव किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, टोपरिया के ग्रामीणों को आवाजाही के लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी। जिससे ग्रामीणों ने लगातार स्थानीय हर पार्टी के नेताओं और सिरसा डिपो महाप्रबंधक को भी बार-बार मांग पत्र सौंप बस सुविधा शुरू किए जाने की मांग उठाई थी।

जिसके पश्चात अब यह बस सुविधा शुरू होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार सुबह सिरसा से 7:50 पर सिरसा डिपो महाप्रबंधक शेर सिंह व यातायात प्रबंधक कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जीएम स्टेनो राकेश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज ओमप्रकाश, परिचालक विनोद कुमार, चालक मलकीत सिंह, रिटायर्ड निरीक्षक बृजलाल बागड़वा व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बसों की नई समय सारणी | Haryana Roadways

सिरसा से सुबह 7:50 व ऐलनाबाद से 9:10 और रावतसर से सिरसा के लिए वापसी का समय 10:40 ओर ऐलनाबाद से सिरसा 12:10 दूसरे चक्कर का समय सिरसा से 2:20 चलकर ऐलनाबाद होते हुए रावतसर जाएगी। फिर रावतसर से सिरसा के लिए 5:20 चलकर ऐलनाबाद होते हुए सिरसा पहुंचेंगी। जिससे इस रूट के सैकड़ों गांव सहित ढाणियों व कस्बों में रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है।

इस रूट पर सुबह जब बस अपने गंतव्य के लिए चली तो ऐलनाबाद से निकलते ही गांव किशनपुरा में सरपंच संजय भादू ने ग्रामीणों व युवा क्लबों के पदाधिकारियों, मिठनपुरा में सरपंच अजय सिंह सोलंकी ने शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा के युवाओं, ग्रामीणों, कर्मशाना सरपंच सुभाष सुढ़ा व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं राजस्थान के गांव ढढेला, टोपरिया में भी इस बस सेवा का जबरदस्त स्वागत हुआ।