रेलवे ने कई यात्री गाड़ियों के आवागमन का समय बदला, एक अक्टूबर से होगा प्रभावी

Indian Railways
Indian Railways

कोटा (सच कहूँ न्यूज) भारतीय रेलवे ने कल से कोटा रेल मंडल में होकर गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियों के आवगमन के समय व मार्ग में परिवर्तित किया है। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि रेलवे ने एक अक्टूबर से नई समय सारणी जारी की है जिसके अनुसार इस समय कोटा मंडल में भगत की कोठी- तिरुचचिरापल्ली -भगत की कोठी के मध्य चलने वाली साप्ताहिक हमसफर तथा बीकानेर -पुरी- बीकानेर कोठी के मध्य चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ये दोनों सुपरफास्ट ट्रेने कोटा की बजाय सोगरिया स्टेशन होकर जायेगी। कोटा से हिसार एवं बड़ोदरा को जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों तथा कोटा से नागदा एवं झालावाड़ सिटी को जाने वाली दो मेमो-सवारी गाड़ी का कोटा में प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके साथ-साथ जयपुर-बयाना, इटावा-कोटा, श्री गंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस. सुपरफास्ट ट्रेनों के गंतव्य स्टेशन तथा मंदसोर-कोटा, जूनाखेड़ा-कोटा, झालावाड़ सिटी-कोटा, कोटा-झालावाड़ और आगरा फोर्ट-कोटा को जाने वाली सवारी गाड़ी के गंतव्य स्थान के समय में बदलाव किया गया है।

अधिकारी ने बताया…

मालवीय ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी से तिरुचचिरापल्ली को जाने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच अक्टूबर को प्रस्थान कर छह अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया रात 1.20 बजे आगमन कर 01.35 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20482 तिरुचचिरापल्ली से भगत की कोठी को जाने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से एक अक्टूबर को प्रस्थान कर दो अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया रात 9.20 बजे आगमन कर 9.35 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर से पुरी को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दो अक्टूबर को प्रस्थान कर तीन अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया सुबह 5.30 बजे आगमन कर 5.45 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 20472 पुरी से बीकानेर को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से पांच अक्टूबर को प्रस्थान कर छह अक्टूबर कोटा की बजाय सोगरिया सुबह 9.10 बजे आगमन कर 9.25 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:– जानें, पूज्य गुरु जी ने ऐसा क्या किया, जो हरियाणा पूरे भारत में ‘चमक’ उठा

एक अक्टूबर से प्रभावी से प्रभावी होगा

मालवीय ने बताया कि कोटा से प्रारम्भ होने वाली कुछ यात्री गाडियों में समय भी परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार एक अक्टूबर से प्रभावी गाड़ी संख्या 19807 कोटा से हिसार एक्सप्रेस कोटा से रात 11.55 बजे की जगह रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19813 कोटा से हिसार एक्सप्रेस कोटा से रात 11.55 बजे की जगह रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19820 कोटा से बड़ोदरा एक्सप्रेस कोटा से सुबह 10.40 बजे की जगह सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 06616 कोटा से नागदा मेमो कोटा से सुबह 7.00 बजे की जगह सुबह 7.05 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 06616 कोटा से झालावाड़ सिटी सवारी गाड़ी कोटा से दोपहर 3.20 बजे की जगह दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान करेगी। मालवीय ने बताया कि जिन यात्रीगाड़ियों के गंतव्य स्टेशन पर पहुँचने के समय में परिवर्तन एक अक्टूबर से प्रभावी से प्रभावी होगा, उनमें गाड़ी संख्या 19721 जयपुर-बयाना एक्सप्रेस बयाना दोपहर 12.30 बजे के बजाय दोपहर 12.20 बजे बयाना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस कोटा सुबह 7.05 बजे के बजाय सुबह 7.25 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22998 श्री गंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट झालावाड़ सिटी दोपहर 12.10 बजे के बजाय दोपहर 12.05 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05834 मंदसोर-कोटा सवारी गाड़ी कोटा सुबह 04.20 बजे के बजाय सुबह 04.15 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05837 जूनाखेड़ा-कोटा सवारी गाड़ी कोटा दोपहर 12.55 बजे के बजाय दोपहर 1.15 बजे कोटा पहुंचेगी। मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 05839 झालावाड़ सिटी-कोटा सवारी गाड़ी कोटा रात 8.50 बजे के बजाय रात 8.45 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05840 कोटा-झालावाड़ सिटी सवारी गाड़ी कोटा शाम 5.55 बजे के बजाय शाम 5.30 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05914 आगरा फोर्ट-कोटा सवारी गाड़ी कोटा शाम 4.20 बजे के बजाय शाम 4.15 बजे कोटा पहुंचेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here