IMD Rain Alert: उत्तर भारत में बारिश का दौर फिर शुरू, हरियाणा-राजस्थान में बारिश का अलर्ट

Weather News Today
IMD Rain Alert: उत्तर भारत में बारिश का दौर फिर शुरू, हरियाणा-राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मानसून की विदाई हरियाणा में फिलहाल के लिए रुकी

IMD Rain Alert: जयपुर/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में लो प्रेशर बनने से उत्तरभारत से मानसून लौटने के बाद भी बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। इस बदले मौसमी सिस्टम में 4 अक्टूबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी शामिल होगा। इस दौरान हरियाणा, पंजाब,राजस्थान,दिल्ली एनसीआर से लेकर पूर्वोत्तर भारत में बारिश होगी। भारत मौसम विभाग व स्काईमेट वेदर के मुताबिक इन सिस्टम्स के प्रभाव से पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश होगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान,पंजाब,हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक इसका असर पहुँचेगा। Weather News Today

पूर्वोत्तर भारत में 10 अक्टूबर तक जारी रह सकता है बारिश का दौर

उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और खराब मौसम का हिस्सा देखने को मिलेगा। 6 और 7 अक्टूबर को इन हिस्सों में भारी और तीव्र मौसम गतिविधि की आशंका है। मौसम की इतनी व्यापक और तीव्र गतिविधि को देखते हुए, अगले लगभग 10 दिनों तक मानसून की वापसी भी रुकी रहेगी। यहाँ तक कि उन इलाकों में भी बारिश लौटेगी, जहाँ पिछले महीने ही मानसून की विदाई की घोषणा की गई थी। बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बनने की संभावना है, जिसकी वजह से पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर भारत में 10 अक्टूबर के बाद भी मानसूनी गतिविधियाँ जारी रहेंगी।

हरियाणा के इन जिलों में में बारिश का अलर्ट जारी | Weather News Today

हरियाणा में वीरवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान झज्जर में बारिश और पानीपत, सोनीपत में बूंदाबांदी हुई। भारत मौसम विभाग ने यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 7 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट शुरू होगी।

राजस्थान में चला तूफानी बारिश का दौर

राजस्थान में अक्टूबर की शुरूआत में तूफानी बारिश और तेज बरसात का दौर चल रहा है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यह बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हो रही है, जो राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। अगले कुछ दिनों, खासकर 5 से 7 अक्टूबर के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जो राज्य के अधिकांश हिस्सों को प्रभावित करेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव और जल निकासी संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। मौसम केंद्र ने लोगों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं। पिछली बारिश के चलते तापमान काफी कम हुआ है और मौसम ठंडा और राहतदायक बना हुआ है। Weather News Today