
आरोप-भ्रष्टाचार का अड्डा बना बिजली विभाग, पैसे बगैर नहीं होता कोई काम
BJP’s Jan Samvad Maha Panchayat: हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को टाउन स्थित सेंट्रल पार्क में जनसंवाद महापंचायत का आयोजन किया गया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित लोगों तक पहुंचाने और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने के मकसद से आयोजित महापंचायत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, हरदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे और अपने-अपने विचार रखे। महापंचायत में वक्ताओं के निशाने पर बिजली विभाग के अधिकारी रहे। Rajasthan BJP News
वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग से हनुमानगढ़ की जनता त्रस्त है। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का आलम है। जान-बूझकर भाजपा की छवि खराब करने का काम किया जा रहा है। 15 साल से कई अधिकारी हनुमानगढ़ में विद्युत विभाग में जमे बैठे हैं जो कांग्रेसी विचारधारा के हैं। सरकार की छवि खराब हो, इसलिए ये अधिकारी अघोषित विद्युत कटौती कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। पैसे के बगैर कोई काम नहीं होता। विद्युत मीटर लगाने के लिए एक हजार रुपए, थ्री फेस कनेक्शन करवाने के पांच हजार रुपए और नाम बदलवाने के लिए सात हजार रुपए अवैध रूप से मांगे जा रहे हैं। Rajasthan BJP
जनसंवाद महापंचायत में वक्ताओं के निशाने पर रहे बिजली विभाग के अधिकारी
सरकार ने यह सोचकर एफआरटी को ठेके पर काम दिया कि बिजली व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन एफआरटी के कर्मचारी आज बिजली विभाग के कर्मचारियों से ही कनेक्शन सही करने के लिए रुपए मांग रहे हैं। मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें शानदार कार्य कर रही हैं। दोनों सरकारों की ओर से जन कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन सेवाओं व जनता की समस्याओं को पूरा करवाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बार-बार आह्वान किया है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता वॉलेंटियर के तौर पर प्रत्येक विभाग में जन समस्याओं एवं जन कल्याण की नीतियों को पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी से करे।
उन्होंने कहा कि गत दिनों भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक के साथ टाउन एईएन की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया। इस घटनाक्रम के बाद से जब से जनसंवाद महापंचायत की घोषणा की गई है तब से अब तक उनसे बिजली विभाग के कई कर्मचारी मिले। इन कर्मचारियों की मानें तो वे भी बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते बिजली विभाग के अधिकारियों को सरकार की छवि खराब नहीं करने देंगे। आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है। Rajasthan BJP News
दूसरे दिन भी जारी रहा बेमियादी धरना