RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, लड़कियों का प्रदर्शन रहा बेहतर

RBSE 10th Result 2023
RBSE 10th Result 2023 राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, लड़कियों का प्रदर्शन रहा बेहतर

​​Rajasthan Board Result 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा -2023 का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने जयपुर शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से कम्प्यूटर का बटन दबाकर परिणाम जारी किया। 10वीं बोर्ड का कुल परिणाम 90.49 % रहा।

इन परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। 91.03 % छात्राएं तथा 89.03% छात्रों को सफलता मिली है। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा -2023 का परिणाम 75.05% रहा। परिणामों की घोषणा के साथ ही बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर परिणाम छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध है।

किस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट | RBSE 10th Result 2023

  • छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें।
  • अब छात्र का राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • फिर छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।| RBSE 10th Result 2023

कल 5वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ था जारी

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया। डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 (चौदह लाख अड़सठ हजार एक सौ तीस) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 (एक लाख अठाईस हजार छः सौ सतासी) जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131 (उन्नीस हजार एक सौ इकतीस) जैसलमेर जिले से शामिल हुए।

कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 (दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी) परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 (सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर) परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 (तीन लाख अडसठ हजार आठ सौ सत्रह) परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 (दस हजार दो सौ अठ्यासी) परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (सैतीस हजार बानवे) परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है। कुल 2485 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में अनुतीर्ण का प्रावधान नहीं है. अतः पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा।

कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा तथा वर्ष 2022 की 5 वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था।परीक्षा परिणाम  जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं, छात्रों का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी से दूरभाष पर बात कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन करने, खेल कूद गतिविधियों से जुड़ने और मोबाइल से दूर रहने की अपील की। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं -8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here