राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को भी हुई अच्छी बरसात

Monsoon Update
भाारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरूआत में थोड़ी देरी होने का पूवार्नुमान व्यक्त करते हुए कहा कि इसके 4 जून तक दस्तक देने की संभावना है।

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और राजधानी जयपुर में रविवार को भी बरसात हुई। पिछले तीन-चार दिन से जयपुर में रोज वर्षा हो रही हैं। जयपुर में दोपहर में सिविल लाइंस, चौमू हाउस, सी स्कीम सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। इसी तरह प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी हैं और इस बार एक भी जिले में बारिश की कमी नहीं हैं। जयपुर जिले में अब तक 404़ 65 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी हैं जो सामान्य से 27़ 7 प्रतिशत अधिक हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार इस कारण राज्य में अब तक 389़ 04 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 24 प्रतिशत अधिक हैं।

इस दौरान पिछले वर्ष 348़ 02 मिलीमीटर बरसात हुई थी। राज्य में अब तक बीकानेर, चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोघपुर एवं नागौर में असामान्य वर्षा हो चुकी है जबकि बारह जिलों अजमेर, बाड़मेर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, सीकर, टोंक एवं उदयपुर सामान्य से अधिक एवं चौदह जिलों में सामान्य वर्षा हुई हैं। जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक के बिसलपुर बांध का जल स्तर भी 380़ 89 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 34़ 76 प्रतिशत हैं। राज्य में अगले दो दिनों में अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, पाली आदि जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।