मानवता का भला करते थे, कर रहे हैं और हमेशा करते ही रहेंगे’’

पूज्य गुरू जी के 55वें पावन अवतार माह की खुशी में 55 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

मलोट। (सच क हूँ/मनोज) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा 142 मानवता भलाई ककार्यों में हमेशा ही बढ़चढ़ सहयोग करती आ रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक मलोट दी साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू जी के 55वें पावन अवतार दिवस के संबंध में 55 जरूरतमंद परिवारों की राशन बांटा गया। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सत्तपाल इन्सां, शंभू इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, सेवादार नानक चन्द इन्सां, मोहत भोला इन्सां, सुनील जिन्दल इन्सां, सोना इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता भलाई कार्यों को समर्पित है और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहती है और पूज्य गुरू जी के 55वें पावन अवतार माह का शुभ अगस्त महीना चल रहा है और इस पवित्र अवतार माह मौके स्व: माता जमना देवी (पतनी वेद प्रकश गोयल) की बरसी मौके सेवादार सुरेश गोयल इन्सां और राम गोयल इन्सां और समूह गोयल परिवार के  सहयोग से 55 जरूतरमंद परिवारों को डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में राशन बांटा गया है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के कार्यों इसी तरह जारी रहेंगे। जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी के पावन वचनों पर चलते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत के सहयोग से मानवता का भला करते थे, कर रहे हैं और हमेशां ही करते रहेंगे।

55वें पावन अवतार माह को समर्पित बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे पौधे : जिम्मेवार

जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी के 55वें पावन अवतार माह को समर्पित देश और विदेशों की साधसं गत पौधे लगाक रधरती को हरियाली का तोहफा देगी वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का प्रयास कि या जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।