राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट ‘सस्टेनेबल टूरिज्म’ की थीम पर होगा आयोजित

Rajasthan Domestic Travel Mart

तीसरे संस्करण का 15 जुलाई से होगा विधिवत शुभारंभ

  • लगभग 7 हजार से अधिक बी टू बी बैठकें होगी आयोजित 

जयपुर। पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार प्रदेश के डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश में डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (Domestic Travel Mart) का तीसरा संस्करण जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में 15 से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को आमेर फोर्ट में बायर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। उनके लिए आमेर किले के केसर क्यारी में लाइट एंड साउंड शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पर्यटक निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का विधिवत उद्घाटन 15 जुलाई को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। इस दौरान राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राज लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार, भीम सिंह, रणधीर विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, मोहन सिंह सहित पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार आरडीटीएम की थीम ‘सस्टेनेबल टूरिज्म’ रखी गई है। मार्ट को सफल और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।

डॉ. शर्मा ने बताया की राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में देश भर से ट्रैवल प्लानर और टूर ऑपरेटर जुटेंगे। यह मार्ट होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों सहित देश के ट्रैवल एजेंटों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मार्ट में पर्यटन उद्योग से जुड़े स्टेकहोल्डर्स पर्यटन संबंधी अपनी जानकारियां एक-दूसरे से साझा करेंगे। साथ ही यह मार्ट घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का तीसरा संस्करण पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेवल मार्ट में लगभग 200 से अधिक सेलर्स (एग्जिबीटर्स) व 200 से अधिक बायर्स हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय इस मार्ट में लगभग 7 हजार से अधिक बी-टू-बी बैठकें आयोजित होंगी। मार्ट में देश के विभिन्न राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा इत्यादि राज्यों के बायर्स हिस्सा लेंगे। साथ ही मार्ट के दौरान सस्टेनेबल टूरिज्म विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सेमिनार और सेशंस का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:–LOSE FAT: बात है कड़वी, पर खतरनाक है मोटी तोंद की चर्बी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here