राजस्थान का पहला ऐग्रो ट्रेड टॉवर श्रीगंगानगर में

Agro Trade Tower, Merchants, Farmers, Rajasthan

ऐग्रो ट्रेड टॉवर पर 13 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि व्यय

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कृषि प्रधान श्रीगंगानगर में राजस्थान के पहले ऐग्रो ट्रेड टॉवर की शुरूआत हुई है। कृषि उपज मंडी समिति के श्रीगंगानगर प्रांगण में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सासंद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री निहालचंद, खान राज्यमंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी द्वारा ऐग्रो ट्रेड टॉवर का शिलान्यास वर्ष 2015 में किया गया। इसके निर्माण पर 13 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि व्यय हुई है। ऐग्रो ट्रेड टॉवर का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में पूर्ण हो चुका है।

व्यापारियों-किसानों के लिए लाभकारी सिद्घ होगा भवन

यह भवन व्यापारियों व किसानों के लाभकारी सिद्घ होगा। श्रीगंगानगर में निर्मित ऐग्रो ट्रेड टॉवर का कुल क्षेत्रफल 44,460 वर्ग फुट है, जिसमें 92 वाणिज्यिक शॉप तथा अन्य सुविधाएं विकसित की गई है। भूतल पर बैंक भवन, कृषि व्यवसायिक केंद्र, कैफे, प्रतिक्षालय एवं कान्फ्रेंस हॉल का निर्माण हुआ है।

प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर 24 दुकानें, तृतीय तल पर 20, चतुर्थ पर 24 दुकानें मय जनसुविधाएं विकसित की गई है। टेरस तल भवन की सुरक्षा हेतु नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा विकसित की गई है। ऐग्रो ट्रेड टॉवर में तीन लिफ्ट यूनिट, पार्किंग सुविधा, उच्चतम श्रेणी की विधुत व संचार प्रणाली तथा सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं मिली है। श्रीगंगानगर को राजस्थान का पहला ऐग्रो ट्रेड टॉवर निर्माण करने का सौभाग्य मिला है। इस ऐग्रो ट्रेड टॉवर से कृषि की व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। वहीं पर किसानों को अन्य मण्डियों की तुलना में ताजा भाव पर फसल बेचने का गौरव हासिल होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।