राजस्थान सरकार के महंगाई राहत शिविरों की देशभर में होने लगी चर्चा

Mehngai Rahat Camp
महंगाई राहत कैंप , राजस्थान सरकार

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरू किए गए राज्य सरकार के अभिनव अभियान महंगाई राहत शिविरों (Mehngai Rahat Camp) में बढ़ता जनता का रुझान एवं लगातार बढ़ रही लाभान्वित परिवारों की संख्या से इन शिविरों की चर्चा अब देशभर में होने लगी हैं। इन शिविरों में राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और लोगों में शिविरों के प्रति काफी उत्साह नजर आ रहा है और पिछले सवा महीने में ही लाभान्वित परिवारों की संख्या एक करोड़ 39 लाख 50 हजार से अधिक पहुंच गई। इसी तरह इस दौरान 6 करोड़ 29 लाख 29 हजार 420 गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

81 लाख 81 हजार 90 गारंटी कार्ड वितरित किए | (Mehngai Rahat Camp)

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान सर्वाधिक एक करोड़ नौ लाख नौ हजार 947 गारंटी कार्ड मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में जारी किए गए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 88 लाख 79 हजार 336 गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत 81 लाख 81 हजार 90 गारंटी कार्ड वितरित किए गए हैं।

इसी प्रकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 47 लाख 70 हजार 504, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 79 लाख 31 हजार 581, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में नौ लाख 17 हजार 186, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 55 लाख 94 हजार 464 , इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में चार लाख पांच हजार 960 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 44 लाख 29 हजार 405 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इन शिविरों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपने परिवार को महंगाई से राहत दिलवाने में अग्रणी भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:– अपनाएँ खेती में पटड़ा विधि, अच्छे मुनाफे के साथ बढ़ाएँ निधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here