Miss Universe India 2025: राजस्थान की मानिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

Miss Universe India 2025
Miss Universe India 2025: राजस्थान की मानिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

Manika Vishwakarma Miss Universe: जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर की मानिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। अब वे आगामी 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता सोमवार रात जयपुर के सीतापुरा में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर से आई 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच पर मानिका ने अपने आत्मविश्वास, सौम्यता और आकर्षण से सभी को प्रभावित करते हुए यह खिताब जीता। वहीं, तान्या शर्मा को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया। Miss Universe India 2025

इस भव्य आयोजन में हजारों दर्शक मौजूद थे। निर्णायक मंडल में निखिल आनंद, अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला और फिल्म निर्माता फरहाद सामजी शामिल थे। आयोजकों ने बताया कि जयपुर को इस इवेंट की मेजबानी इसलिए दी गई ताकि शहर की समृद्ध कला और संस्कृति को मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सके।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। लोकप्रिय गीतों पर हुई इन प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी रंगीन बना दिया। इस बार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मानिका विश्वकर्मा की सादगी और बुद्धिमत्ता ने निर्णायकों का दिल जीत लिया। अब उनसे पूरे देश को उम्मीद है कि वे थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का परचम बुलंद करेंगी। Miss Universe India 2025

Saunf health benefits: वैज्ञानिकों ने भी माना! सौंफ, स्वाद ही नहीं, सेहत का भी खजाना