विक्षिप्त महिला की जान बचाने वाले राजेन्द्र इन्सां और उनके माता-पिता को किया सम्मानित

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे में ट्रेन के आगे से मानसिक विक्षिप्त महिला को मौत के मुंह से खींच लाने वाले डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी राजेन्द्र शर्मा इन्सां को जेके सुपर सीमेंट्स की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी माता सरोज रानी इन्सां को शॉल ओढ़ाकर और पिता देशराज शर्मा को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेके सुपर सीमेंट लिमिटेड के एरिया सेल्ज मैनजर पंकज जोशी, जिला एमओ संदीप डालमिया, रविन्द्र कुकड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर पंकज जोशी ने राजेन्द्र शर्मा इन्सां के इस मानवीय कार्य की भरपूर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि राजेन्द्र शर्मा इन्सां ने गत दिनों अपनी जान पर खेलकर एक विक्षिप्त महिला की जान बचाई थी। उनके इस सराहनीय कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा उनको सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं राजेन्द्र शर्मा इन्सां का कहना है कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here