राजकुमार बागड़ी एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री नियुक्त

हनुमानगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पंजाब के 57वें प्रांत अधिवेशन में हनुमानगढ़ निवासी युवा कार्यकर्ता राजकुमार बागड़ी को एबीवीपी पंजाब प्रांत का सहमंत्री नियुक्त किया गया। बागड़ी की इस नियुक्ति से जिले के एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। संगठन ने उन पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई है कि उनके अनुभव, ऊर्जा और निरंतर सक्रियता से विद्यार्थी परिषद को नई मजबूती मिलेगी। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि प्रांत सह मंत्री के रूप में राजकुमार बागड़ी पंजाब के युवाओं के शैक्षणिक, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। Hanumangarh News

परिषद ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके जुड़ने से प्रदेश में नई कार्ययोजना को गति मिलेगी तथा अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। अधिवेशन में उनकी नियुक्ति की विधिवत घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया। इधर, गुरुवार को राजकुमार बागड़ी हनुमानगढ़ पहुंचने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की।

इस दौरान बागड़ी ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने युवाओं की समस्याओं के समाधान और शैक्षणिक विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। कार्यकर्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्ञात रहे कि राजकुमार बागड़ी का पूरा परिवार भाजपा को समर्पित है और इनके बड़े भाई अर्जुन बागड़ी बाल अधिकार आयोग के प्रदेश सदस्य रह चुके हैं। Hanumangarh News