आईएनएस खंडेरी सबमरीन नौसेना को सौंपी, कहा, कार्टून मेकर्स के बीच मजाक बना

Rajnath handed over INS Khanderi to Submarine Navy, said- made fun among cartoon makers

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेवी प्रमुख की मौजूदगी में आईएनएस खंडेरी नौसेना में शामिल हुई ( Rajnath singh)

  • राजनाथ ने कहा- कश्मीर पर दरवाजे-दरवाजे जा कर पाक कार्टून मेकर्स को कंटेंट दे रहा है

  •  आईएनएस खंडेरी गहरे समुद्र में बिना शोर किए 12 हजार किमी तक सफर कर सकती है

    ( Rajnath singh)

मुंबई | भारत की दूसरी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी आज नौसेना में शामिल हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ की मौजूदगी में आईएनएस खंडेरी के साथ पी-17ए वर्ग के पहले युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी और युद्धपोतों को खड़ा करने के लिए ड्रायडॉक का भी मुंबई नेवल डाॅकयार्ड पर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राजनाथ ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए हम जो कदम उठा रहे हैं उन्हें वैश्विक समर्थन मिल रहा है। लेकिन पाक इस मुद्दे पर हर किसी के दरवाजे पर जा कर कार्टून बनाने वालों के बीच मजाक का मुद्दा बना है।

कार्टून मेकर्स के बीच मजाक बना है पाकिस्तान : रक्षा मंत्री राजनाथ ( Rajnath singh)

  • आईएनएस खंडेरी को नौसेना को सौंपते हुए राजनाथ ने कहा,

  • “इस सबमरीन की प्रेरणा खतरनाक स्वोर्ड टूथ फिश (मछली की एक प्रजाति) से ली गई है।

  • यह मछली गहरे समुद्र में तैरकर शिकार करती है।”

  • रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को यह समझना होगा

  •   मजबूत इच्छाशक्ति और बढ़ती नौसैनिक क्षमता से हम उसे कभी भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • एक बार में 45 दिन तक समुद्र में रह सकती है आईएनएस खंडेरी ( Rajnath singh)

40 से 45 दिन तक पानी में रहने और एक बार में 12 हजार किमी की दूरी तय करने की क्षमता वाली यह पनडुब्बी 350 मीटर की गहराई तक उतर सकती है। सबमरीन में आधुनिक एंटी-सरफेस, एंटी सबमरीन हथियार मौजूद हैं। इसके अलावा खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और सर्विलांस के लिए बेहद तेज संचार उपकरण भी लगाए गए हैं, जिससे दुश्मनों की साजिशों का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।

  • नौसेना की ताकत में होगा इजाफा ( Rajnath singh)

वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार के मुताबिक, खंडेरी के नौसेना में शामिल होने और नीलगिरी की लॉन्चिंग के साथ नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग कार्यक्रमों के बाद रक्षा मंत्री शनिवार शाम से लेकर रविवार दोपहर तक आईएनएस विक्रमादित्य पर नौसेना का अभ्यास देखेंगे। इसमें मिसाइल फायरिंग से लेकर समुद्र के ऑपरेशन भी शामिल होंगे।

2009 से बन रही है आईएनएस खंडेरी ( Rajnath singh)

खंडेरी पनडुब्बी का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में 7 अप्रैल 2009 को शुरू हुआ था। 12 जनवरी 2017 क इसे लॉन्च किया गया और इसका नामकरण हुआ। 1 जून 2017 से इसका समुद्री परीक्षण शुरू हुआ। सितंबर 2019 तक कड़े समुद्री परीक्षण और सभी प्रकार के हथियारों की टेस्टिंग होने के बाद 19 सितंबर को खंडेरी को नौसेना को सौंपा गया।

  • आईएनएस खंडेरी में 750 किग्रा वजन की 360 बैटरियां ( Rajnath singh)

आईएनएस खंडेरी में तैनात इलेक्ट्रिक ऑफिसर कमांडर सुजीत  कुमार यादव ने बताया कि इस पनडुब्बी में कुल 360 बैटरी हैं। इसमें से प्रत्येक बैटरी का वजन 750 किग्रा है। उन्होंने बताया कि इसमें लगी परमानेंटली मैग्नेटाइज्ड प्रपुल्शन मोटर इसी कई विशेषताओं में से एक है। इसकी वजह से यह पनडुब्बी समुद्र में एकदम साइलेंट रहती है, जिससे दुश्मन देश को पता ही नहीं चलेगा कि उसके समुद्री इलाके में कोई पनडुब्बी है। इसके अलावा 1250 किलोवाट के दो डीजल इंजन भी हैं। इसमें 6 टॉरपीडो ट्यूब लगे हैं। इसमें से 2 ट्यूब से मिसाइल भी दागी जा सकती है। इसके भीतर कुल 12 टॉरपीडो रखने की व्यवस्था है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।