रेल राज्य मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जाखल जंक्शन और टोहाना क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर की विस्तृत चर्चा

Jakhal
Jakhal रेल राज्य मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जाखल जंक्शन और टोहाना क्षेत्र की रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर की विस्तृत चर्चा

जाखल (तरसेम सिंह)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बुधवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से भेंट कर टोहाना और जाखल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न रेल विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान सांसद बराला ने टोहाना और जाखल की जनता को बेहतर रेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अनेक जरूरी सुझाव और माँगें रखीं।

सांसद सुभाष बराला ने मंत्री के समक्ष क्षेत्र में नई ट्रेनों के संचालन, पुराने रूटों के विस्तार, स्टेशनों के आधुनिकीकरण, ट्रेन के अतिरिक्त ठहराव की माँगों सहित रेलगाड़ियों की संख्या और समयबद्धता को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां के नागरिकों को बेहतर रेल संपर्क विस्तार की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने टोहाना और जाखल रेलवे स्टेशनों को क्षेत्र की जीवनरेखा बताते हुए कहा कि यह स्टेशन न केवल नागरिकों की दैनिक आवाजाही का केंद्र हैं, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों, कृषि उपज के परिवहन तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इससे स्थानीय यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।

सांसद ने टोहाना और जाखल स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन, प्लेटफार्म विस्तार, फुटओवर ब्रिज और डिजिटल सूचना तंत्र को मजबूत करने जैसे मुद्दे भी बैठक में उठाए। इसके साथ ही उन्होंने नई ट्रेन सेवाओं के संचालन की संभावनाओं पर भी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने सांसद द्वारा रखे गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख दिखाते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आमजन को आधुनिक व सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है, और क्षेत्र की माँगों को प्राथमिकता के आधार पर विचार में लिया जाएगा।
सांसद श्री सुभाष बराला ने रेल राज्य मंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन पर आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही क्षेत्र के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे और केंद्र सरकार से समय-समय पर आवश्यक माँगें उठाते रहेंगे।